खगड़िया: करवा चौथ को लेकर में चहल-पहल देखी गई। खासकर महिलाओं ने श्रृंगार संबंधी सामानों की खरीदारी की।जहां महिलाएं इस पर्व को लेकर उत्साहित दिखी वहीं इस कोरोना काल मे भी खरीदारी से संतुष्ट दिखे। करवा चौथ पर्व को लेकर कपड़े की दुकान एवं श्रृंगार स्टोर पूरी तरह से सजी दिखी। करवा चौथ को लेकर महिला
ओं ने दुकान से खरीदारी की । जिससे वह संतुष्ट दिखे। दरअसल करवा चौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। करवा चौथ में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर अपनी पति की लंबी आयु की कामना करती हैं । शाम को जब चांद निकलता है तो तो चांद के सामने अपने पति को छा छन से अपने पति का चेहरा देखती है अपने पति का चेहरा देखकर महिलाएं अपना व्रत पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास खत्म करती हैं।वही सवेता सिंह ने अपना निर्जला वक्त पहले चांद देखकर पति के समने से सच्चै शारदा से करवा वक्त पूर्ण किए |