Bihar Board Latest News: लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, फ़ोन पर बताई शादी के लिए पसंद


 छपरा : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कर रहे गुरुजी को 500-500 रुपये के नोट मिल रहे हैं। एग्जाम के दौरान कड़ाई का असर आंसर शीट पर साफ दिख रहा है। पास होने के लिए एक से बढ़कर एक अपील की जा रही है। कापी पर लड़कियां लिख रही हैं कि सर, पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे। शादी भी किसी अच्छे लड़के से नहीं हो पाएगी। मैट्रिक की परीक्षा में मैट्रिक की कापियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि अधिकांश परीक्षार्थियों ने बहुत कम लिखा है। पेपर हल नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका के पन्ने में 500, 200 और 100 रुपये के नोट नत्थी कर दिया है।

शहर के बी सेमिनरी, राजेंद्र कालेजिट, गर्ल्स स्कूल, गांधी उच्च विद्यालय दौलतगंज, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यायल, साधुलाल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल एवं नवसृजित जिला स्कूल मूल्यांकन केंद्रों पर कापी जांच चल रही है। मूल्यांकन कर रहे कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो नोट मिलने पर किसी को बताने की बजाय चुपके से उसे रखना उचित समझ रहे हैं। परीक्षार्थी पेपर हल नहीं करने के कारण इस उम्मीद से नोट रख रहे हैं कि शायद परीक्षक तरस खाकर कुछ नंबर बढ़ा कर देंगे। बिहार बोर्ड के कड़े निर्देश के बाद उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिला स्कूल केंद्र पर मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसे पांच कापी में 500 -500 एवं 200 रुपये का नोट मिला है। यही स्थिति बी सेमिनरी केंद्र पर भी है, लेकिन कोई परीक्षक बोल नहीं रहा है।

परीक्षार्थी मार्मिक अपील भी कर रहे है
इतना ही नहीं 500 रुपये के साथ मार्मिक पत्र भी लिखा गया है। इसमें मैट्रिक पास नहीं होने पर शादी टूट जाने की बात की गई है। उत्तर पुस्तिका पर कई परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिए हैं। इस पर काल करने की बात कही जा रही है। उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे कई गुरु जी मोबाइल नंबर पर बात भी कर रहे हैं। उसमें उनसे नंबर बढ़ने के लिए परीक्षार्थी एवं उसके परिजन सौदा भी कर रहे हैं। उनसे पैसा देने के लिए खाता नंबर मांग रहे हैं।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने