इस तस्वीर को देखिए CM नीतीश की राजनीतिक ‘हैसियत’ का पता चल जाएगा, कमजोर हो रहे सुशासन बाबू


 इस तस्वीर को देखिए सीएम नीतीश की राजनीतिक हैसियत का पता चल जाएगा, कमजोर हो रहे सुशासन बाबू : योगी के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए। इसी अवसर पर पीएम मोदी और उनके बीच क्षणिक मुलाकात का दौर भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार का यह वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही है।मनीष आनंद लिखते हैं कि योगी के शपथ ग्रहण में मोदी से नीतीश कुछ इस तरह मिलेदेखते देखते क्या से क्या हो गया..Sachin Jha Shekhar. आया जो संदेशा सबसे अमीर का, हमने कर लिया सौदा जमीर का।’Kunal Parashar. पटकनी देने के लिए झुकें हैं क्या Shashi Bhushan बाअदब, बामुलाहिजा, होशियार! शहंशाहे हिन्द.. के सामने
Jayant Jigyasu
·मीर’ साहिब ज़माना नाज़ुक है
दोनों हाथों से थामिए दस्तार.
रस्मे-ताजीम कहीं रुसवा न हो जाए
सर इतना मत झुकाओ कि सज्दा हो जाए.
झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है मगर
सर इतना मत झुकाओ कि दस्तार गिर पड़े.इक़बाल अज़ीम
दस्तार रखके आया हूँ क़दमों पे शाह के
लगता है जैसे जिस्म पे सर ही नहीं रहा.

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने