बेगूसराय सिटी फैशन के सौजन्य से किया जा रहा है सनहा पुबारी टोला में सुखद सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

 वैराग्य ही कराता है परमात्मा के दर्शन : संत असंग देव महराज 

बेगूसराय सिटी फैशन के सौजन्य से किया जा रहा है सनहा पुबारी टोला में  सुखद सत्संग कार्यक्रम का आयोजन          साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सनहा परोरा पुबारी टोला में सुखद सत्संग कार्यक्रम के दूसरे दिन अपने अमृतमय प्रवचन के दौरान पूज्यपाद संत स्वामी असंग देव महराज ने कहा कि मौजूदा समय में सत्संग प्रत्येक मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। सत्संग के माध्यम से ही मानसिक तनाव दूर हो सकता है। सत्संग मनुष्य के जीवन में भौतिक एवं आध्यात्मिक सफलता प्रदान करता है। सभी जाति, संप्रदाय एवं धर्मों के बीच समन्वय स्थापित कर मानवता की सीख देता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कलयुग के प्रभाव से जन मानस में नैतिक पतन हो रहा है। इसके लिए सत्संग के द्वारा ही मनुष्य का चरित्र निर्माण हो सकता है। सत्संग मनुष्य के जीवन को सत्कर्मों की तरफ ले जाकर दोनों लोकों का कल्याण करता है। 

संत श्री असंग देव महराज ने कहा कि परमात्मा हमारी सहायता तभी करते हैं जब हम उन्हें पूरी तन्मयता से बुलाते हैं। संसार के सभी प्रिय मित्र जब हम से मुंह मोड़ लेते हैं, तब हमें परमात्मा के प्रति सच्चा वैराग्य उत्पन्न होता है और यही वैराग्य हमें परमात्मा के दर्शन करवाता है। ज्ञात हो की अंतरराष्ट्रीय खीरी आश्रम का तीन दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत बेगूसराय सिटी फैशन के महंत श्री सियाराम साहू के सौजन्य से किया जा रहा है । इस भक्तिमय कार्यक्रम को सफल बनाने में कोकाय साहू के पुत्र सियाराम साहू, सिटी फैशन के संत कुमार, अनिल साहू, हीरालाल साहू ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर सरपंच अशोक कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार, रामानुज सिंह, राम प्रवेश चौरसिया सहित काफ़ी संख्या में सत्संग प्रेमी मौजूद थे

ये भी देखे-👉*तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो अगर आपने अभी तक नही देखा ये वीडियो तो अवश्य देखे और हमसे जुड़े रहने के हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले*

ब्रेकिंग न्यूज़ : ऐसा जल्लाद पिता आपने आजतक नहीं देखा होगा, अपनी पुत्री का कटा सिर हाथ में ले पहुँचा थाना

https://youtu.be/kZ03rCUL4Xg

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने