खगड़िया: Bihar Board 10th result 2022: खगड़िया की बेटी जुली बनी जिला टॉपर, क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल, मिल रही बधाई

               
जुली कुमारी ने कहा है कि उसे गणित में पूरे 100 अंक आने की उम्मीद थी रिजल्ट आने के बाद सही में उसे गणित में 100 अंक ही मिला

बिहार बोर्ड :   BSEB 10th Result 2022 आज  31 मार्च, 2022 को 10th का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। खगड़िया जिले के खगड़िया प्रखंड की दसवी परीक्षा परिणाम 2022 में जुली कुमारी कुल 477 नंबर लाकर  जिला टॉपर बनी जुली के परिजन खुशी से झूम उठे वहीं जुली ने बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता–पिता और गुरुजनों को जाता है। मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करू.


मिल रही जानकारी के अनुसार मैं आपको बताते चलें कि  जुली कुमारी के पिता घर से दूर रहकर मजदूरी का काम करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं।


जुली की मां की आंखों से छलके आंसू


बेटी के जिला टॉपर बनने की बात सुनकर पिता–माता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े बेटी की इस सफलता पर उन्होंने अपनी बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई उन्होंने कहा कि बेटी ने जिला भर में परिवार का मान बढ़ा दिया है। आज वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जुली के पिता शीत सहनी ने बताया कि हमने बेटी की पढ़ाई लिखाई में कभी कोई कमी आने नही दिया है

जुली के पिता शीत सहनी ने यह भी बताया कि मेरी बेटी जो बनना चाहेगी मैं उसको उसके सपना पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। जितेंद्र कोचिंग इंस्टिट्यूट के लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्र–छात्राएं 400 से अधिक अंक प्राप्त कर अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखा और एक बार पुनः साबित कर दिया कि जितेंद्र कोचिंग इंस्टिट्यूट का खगड़िया जिला में दूसरा कोई विकल्प नहीं है सिबानी कुमारी 446, मुस्कान कुमारी 444, अंकित कुमार 435, रेशम कुमारी 433, आशीष कुमारी 411, गोरेलाल कुमार 400, प्रीति रस्तोगी 448, दिखुश कुमार 446, प्रभात कुमार 444, नैना कुमारी402 मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि आज मैं जो मीडिया में काम कर रहा हूं यह भी ज्ञान में जितेंद्र कोचिंग इंस्टिट्यूट  से ही प्राप्त किए थे जितेंद्र सर के ही कारण आज हम यहां तक पहुंचे हैं। जितेंद्र सर को मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगा

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने