प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया
अलौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुम्भा पंचायत के लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय,शुम्भा के छात्र-छात्राओं ने अपने क्षेत्र में नंबर वन रिजल्ट दिया।प्रथम स्थान-सुमन कुमार 426 अंक,द्वितीय स्थान-निशांत कुमार 422 अंक,तृतीय स्थान-दिलखुश कुमार 421 अंक,चतुर्थ स्थान-अंजली कुमारी 414 अंक,पांचवें स्थान-मुस्कान कुमारी 412 अंक,छठवें स्थान-अमन कुमार 409 वहीं इंटर में अमन कुमार-437 अंक विज्ञान संकाय,निशा कुमारी 412 अंक कला संकाय सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने प्रथम लाकर विद्यालय एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया इस दौरान प्रधानाध्यापक अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रथम श्रेणी से सैकड़ों छात्र-छात्राएं पास किए हैं वही द्वितीय श्रेणी से भी सैकड़ों छात्र-छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी से 15-20 छात्र छात्राएं पास किए हैं।टोटल छात्र-छात्राएं 243 ने फार्म भरें थे जिसमें 2-5 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
लगभग 90 परसेंट हमारा विद्यालय रिजल्ट दिया है।वहीं मौजूद प्रधानाध्यापक अभिषेक आनंद शिक्षक/शिक्षिका सविता शर्मा,शंभू प्रसाद सिंह,मुकेश कुमार,अभिषेक कुमार,शुभम कुमार,सभी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने की खुशी में मिठाई खिलाई गई।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारा विद्यालय 2021 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।वहीं 2022 में हमारा विद्यालय 90 परसेंट रिजल्ट दिया इसका श्रेय हमारे स्कूल के सभी शिक्षक गण एवं शिक्षिका को जाती है साथ ही हमारे विद्यालय के सभी बच्चें मेहनत की है हमारे विद्यालय के उच्च माध्यमिक होने पर हम लोग को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। हमारे विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में एडमिशन लें। क्योंकि हमें विश्वास हो गया है हमारे विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चे पढ़ेंगे और हमारे विद्यालय और हमारे सभी शिक्षक सहित अपने समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।।