कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों में 7 प्रथम श्रेणी से पास : कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों में 7 प्रथम श्रेणी से पास, नौ बेटियों ने मैट्रिक में सेकंड डिविजन लाया : गुरुवार को बिहार बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक के रिजल्ट में कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों ने खुद को साबित कर दिखाया है। जनकधारी हाईस्कूल दानापुर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेक्रेडरी शास्त्री, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गर्दनीबाग से 7 बेटियों ने मैट्रिक प्रथम श्रेणी में पास की हैं। 9 बेटियों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की हैं और अन्य पास हैं। कूड़ा-कचरा चुनने वाली आशा, पूजा, पूजा, मधु, रेखा, हेमंती, रोहिणी और दुलारी कुमारी प्रथम आयी हैं।
शिक्षा की भूख जगी तो भागकर स्कूल पहुंचीं
किसी की मां की हत्या हो गई तो किसी को पिता ने जान से मारने की कोशिश की। हर बेटी की दिलदहला देने वाली कहानी। गरीबी, लाचारी और घुप अंधेरों से निकलकर कचरा चुनने वाली बेटियां मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास की हैं। कभी गरीबी के कारण कचरा चुनने को विवश इन बेटियों में जब शिक्षा की भूख जगी तो घर से भागकर स्कूल पहुंचीं और मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया।