सड़क किनारे कूड़ा-कचरा चुनने वाली पटना की 21 बेटियों का जलवा, सबने किया फर्स्ट डिवीज़न

 

कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों में 7 प्रथम श्रेणी से पास : कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों में 7 प्रथम श्रेणी से पास, नौ बेटियों ने मैट्रिक में सेकंड डिविजन लाया : गुरुवार को बिहार बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक के रिजल्ट में कूड़ा-कचरा चुनने वाली 21 बेटियों ने खुद को साबित कर दिखाया है। जनकधारी हाईस्कूल दानापुर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेक्रेडरी शास्त्री, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गर्दनीबाग से 7 बेटियों ने मैट्रिक प्रथम श्रेणी में पास की हैं। 9 बेटियों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की हैं और अन्य पास हैं। कूड़ा-कचरा चुनने वाली आशा, पूजा, पूजा, मधु, रेखा, हेमंती, रोहिणी और दुलारी कुमारी प्रथम आयी हैं।

शिक्षा की भूख जगी तो भागकर स्कूल पहुंचीं
किसी की मां की हत्या हो गई तो किसी को पिता ने जान से मारने की कोशिश की। हर बेटी की दिलदहला देने वाली कहानी। गरीबी, लाचारी और घुप अंधेरों से निकलकर कचरा चुनने वाली बेटियां मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास की हैं। कभी गरीबी के कारण कचरा चुनने को विवश इन बेटियों में जब शिक्षा की भूख जगी तो घर से भागकर स्कूल पहुंचीं और मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया।

फुलवारीशरीफ के कुरकुरी में आज से पांच साल पहले मीना (बदला हुआ नाम) मां के साथ कचरा चुनने का काम करती थी। झोपड़ी में रहती थी। माता-पिता बहुत मारते-पीटते थे। वह पढ़ना चाहती थी। तंग आकर एक दिन घर से भाग गई। भागकर जंक्शन पहुंची। वहां से रैनबो होम रखा गया, वहां से स्कूल में नाम लिखवाया गया। आशा ने मन लगाकर पढ़ाई की और मैट्रिक में 350 अंक के लायी है। आशा बताती है कि वह पढ़-लिखकर नर्स बनना चाहती है। रीना (बदला हुआ नाम) की मां है। पिता नहीं थे। रामजीचक रूपसपुर नहर के पास कूड़ा-कचरा चुनने का काम करती थी। पिता नशे में धुत्त रहते थे। न खाना मिलता था और रहने को घर था। वह दूसरे बच्चों को पढ़ता देखती थी तो रोने लगती थी। एक दिन वह भी घर से भाग गई। पुलिस की सहायता से वह रैनबो होम पहुंची और जिंदगी बदल गई।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने