रणवीर की दूसरी बीवी बनने को तैयार है उर्फी जावेद! बोली- I LOVE YOU RANVEER

 
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। करण जौहर होस्टेड शो ‘कॉफी विद करण’ में जब रणवीर सिंह बतौर मेहमान शामिल हुए थे तो ‘गली बॉय’ फेम एक्टर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की तारीफ की थी। यूं तो उर्फी जावेद को अतरंगी कपड़ने पहनने की वजह से पहले भी लेडी रणवीर सिंह कहा जाता रहा है लेकिन खुद रणवीर सिंह ने जब उनकी (उर्फी जावेद) तारीफ कर दी तो फैंस दोनों को लिंक करने लग गए।

रणवीर की सेकेंड वाइफ बनने को तैयार
अब उर्फी जावेद ने अपने एक हालिया बयान में रणवीर सिंह की सेकेंड वाइफ बनने के लिए तैयार होने की बात कह डाली है। उर्फी जावेद ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में बाहर निकली हुई थीं जब पापाराजी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘I Love Ranveer और कभी उसे कोई दूसरी वाइफ लगे… वैसे तो नहीं लगेगा अब दीपिका के बाद क्या ही लगेगा लेकिन अगर कभी उसे ऐसा लगता है तो मैं हूं। मैं बस तुम्हें बता रही हूं रणवीर।’


कमेंट सेक्शन में ट्रोल्स उड़ा रहे मजाक

उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग जहां उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तुम तो बड़ी बेकार हो, दूसरे के पति पर नजर डालती हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट मैच.. कपड़ों का मैचिंग भी सही रहेगा तुम दोनों का।’

Urfi Javed is all set to become Ranveer’s second wife

जब रणवीर सिंह ने की थी उर्फी की तारीफ
बता दें कि कॉफी विद करण में जब होस्ट करण जौहर ने रणवीर सिंह से पूछा कि किसके लिए बहुत जल्द सेम कपड़े पहनना किसी भयानक सपने से कम नहीं होगा? तो जवाब में सिंबा फेम एक्टर ने तुरंत कहा- उर्फी जावेद। रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक फैशन आइकन है। बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक साथ इस रियलिटी टीवी शो में पहुंचे थे।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने