गुरूवार को बलिया प्रखंड क्षेत्र के चमड़िया मैदान को बेहतर व सुंदर बनाने को लेकर भगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गिरिधारी यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान हालात में चमड़िया मैदान की दुर्दशा को देखते हुए पुरानी सभी कमिटियों को भंग किए जाने की आवश्यकता है एवं नए सिरे से समिति का निर्माण कर अपने ऐतिहासिक धरोहर, बलिया का सम्मान, अपनी स्मिता को संरक्षित करने एवं इसके त्वरित विकास पर ध्यान देने की नितांत आवश्यकता है ।इन तमाम परिदृश्यों पर विचार करते हुए गिरिधारी यादव की अध्यक्षता में ध्वनि मतों से चमड़िया मैदान विकास समिति का गठन किया गया एवं समिति के निर्वाध संचालन के लिए नये कमिटी का गठन किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष गिरिधारी यादव व उपाध्यक्ष अमित रस्तोगी एवं सचिव हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार को बनाया गया । वही संगठन को मजबूती को लेकर क्षेत्र के युवाओं को विशेष मौका दिया गया है जिसमें कोषाध्यक्ष गोपी कृष्ण, संगठन मंत्री प्रेम रंजन, प्रवक्ता श्याम सुंदर एवं कुमार राज को बनाया गया है l इस मौके पर प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि बलिया हमारी मातृभूमि है और इस पावन भूमि के तमाम ऐतिहासिक धरोहर हमारे गौरव हैं। इन्हीं धरोहरों में सर्वोपरि "चमड़िया मैदान" से अनुमंडलीय क्षेत्र के लोगों का अकल्पनीय आत्मीय जुड़ाव रहा है । बलिया का स्वर्णिम पहचान कहे जाने वाला यह मैदान वर्तमान में किन हालातों से गुजर रहा है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि चूंकि यह मैदान क्षेत्रीय दृष्टि से वर्तमान में भगतपुर पँचायत के अंतर्गत आता है इसलिए बलिया अनुमंडल के इस गौरवपूर्ण धरोहर के रख-रखाव एवं विकास की जिम्मेदारी भी निश्चित रूप से इस पंचायत के लोगों पर बढ़ जाती है। इस लिए नये कमिटी का गठन कर चमड़िया मैदान को बेहतर और सुंदर बनाने का प्रयास पंचायत के प्रतिनिधि एवं युवाओं के द्वारा किया जा रहा है । जो आगे निरंतर जारी रहेगा । इस मौके पर डॉ जय प्रकाश अग्रवाल, जाप नेता राज कुमार प्रसाद, बलवंत गाधीं, सुमीत कुमार, भागिरथ सिंह , सरपंच रणधीर कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे ।