आठवें राउंड की गिनती में गोपालगंज से लालटेन आगे, मोकामा में जाने कौन आगे

 BS News Deskबड़ी खबर और अपडेट के साथ आठवें गिनती में सबसे आगे मोकामा और गोपालगंज में महागठबंधन बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का परिणाम आज आएगा। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी है। दोपहर बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दिखने लगेगा। दोनों सीटों पर राजद और भाजपा के प्रत्याशियों में सीधे टक्कर हैं।


आपको बता दें कि गोपालगंज भी आरजेडी के लिए चुनौती से भरा रहेगा क्योंकि तेजस्वी के मामा साधु यादव की पत्नी भी टक्कर दे सकती है अब ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 8 म राउंड में कौन आगे रहेगा तो आपको इस खबर में भी बता दें कि आठवें राउंड की गिनती में राजद प्रत्याशी आगे चल रही है।

यानी महागठबंधन में खुशी का लहर देखने को मिल रहा है जिस तरह से मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भारी वोटों से आगे चल रही है वहीं गोपालगंज में भी कमल को कुचल ते हुए लालटेन चलता जा रहा है यानी तेजस्वी का 1 दिन का चुनाव प्रचार असरदार रहा वहीं बीजेपी के द्वारा उपचुनाव में प्रचार करने वाले चिराग पासवान जनता को अपनी और आकर्षित नहीं कर पाए।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने