*पंच सरपंच संघ परवत्ता-गोगरी का संयुक्त बैठक क्लब भवन बंदेहरा में आयोजित*
*पंच परमेश्वर का वेतन भत्ता वृद्धि करने को लेकर सम्मेलन में होगी गंभीर चर्चा - किरण देव यादव*
*परवत्ता*, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ परवत्ता एवं गोगरी प्रखंड का संयुक्त बैठक बंदेहरा वाचनालय भवन में जिलाध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि पंच सरपंचों का जिला एवं राज्य महासम्मेलन ग्राम कचहरी व पंच सरपंच के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
बैठक में परवत्ता गोगरी से सैकड़ों पंच परमेश्वर 6 नवंबर को खगड़िया जिला सम्मेलन एवं 11 नवंबर को पटना राज्य सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया।
बैठक में पंच सरपंच को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार के सवाल को लेकर सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल करने का निर्णय लिया गया। श्री यादव ने कहा कि सम्मेलन में एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, लंबित वेतन भत्ता जल्द भुगतान करने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने आदि सवालों पर जमकर चर्चा होगी एवं आंदोलनात्मक रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सिंधु प्रसाद सिंह एवं संयोजक रणवीर यादव ने कहा कि सम्मेलन की सफलता हेतु हर संभव तैयारी किया जाएगा।
बैठक में कवि नंदन तिवारी, शोभा देवी, अमित यादव, पुष्प लता कुमारी, गोपाल दास, मंजू देवी , बिट्टू कुमार , रवि शंकर कुमार, सिंधु कुमार मिश्रा, हरी शेखर यादव, आनंद कुमार, मदन मोहन सिंह, रविंदर यादव, ओम प्रकाश यादव, चंद्रेश्वरी यादव , राकेश यादव, बाल कृष्ण यादव, डोली देवी, मनोज कुमार आदि ने भाग लिया।
*गोगरी प्रखंड कमेटी गठित,मनोनयन*
बैठक में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने गोगरी प्रखंड कमिटी का गठन किया, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, सचिव चंद्रेश्वरी यादव, उपाध्यक्ष बाल कृष्ण यादव रविंदर यादव, संयुक्त सचिव डोली देवी, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, कार्यकारिणी सदस्य रोशन यादव , मनोज कुमार आदि को मनोनीत किया गया।