PHOTOS: ये है ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में अदिति के आगे नहीं टिकती बॉलीवुड की हीरोइनें

 Ishan Kishan Girlfriend Aditi Hundia: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जमाकर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। ईशान ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन बनाकर सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड बना दिया। ईशान ने 131 गेंदों में 210 रन बनाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वैसे, ईशान किशन के तो करोड़ों फैंस हैं, लेकिन क्या आप उनके बारे में जानते हैं, जिनके दीवाने खुद ईशान किशन हैं। आइए जानते हैं ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) के बारे में।

बता दें कि ईशान किशन को जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खिलाड़ियों की नीलामी में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, तब भी अदिति ने मुंबई इंडियंस के लिए लिखी बधाई पोस्ट पर 'प्राउंड एंड हैप्पी' लिखकर अपना प्यार जताया था। 


बता दें कि अदिति हुंडिया ने इसी साल अक्टूबर, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरिज में जब ईशान किशन वनडे में अपना शतक बनाने से चूक गए थे, तब भी उन्होंने सोशल मीडिया पर उस मैच का वीडियो शेयर करते हुए 'Well done IK'लिखा था।
ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया पेशे से मॉडल हैं। अदिति  म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों के जरिए तगड़ी कमाई करती हैं। ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद अदिति हुंडिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की थी।
बता दें कि अदिति हुंडिया 2017 के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके बाद 2018 में वो मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर भी काफी चर्चा में रही थीं। 

अदिति हुंडिया मॉडलिंग के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। अदिति के इंस्टाग्राम पर 2.83 लाख फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मुंबई में रहती हैं और वो कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अदिति हुंडिया खूबसूरती और फिटनेस के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से भी आगे हैं। अदिति ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में एलीट मिस राजस्थान कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर की थी। इस प्रतियोगिता में भी वे फाइनलिस्ट रही थीं। 

अदिति हुंडिया और ईशान किशन कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। यही वजह है कि अक्सर दोनों का नाम साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली कबूल नहीं किया है।

वहीं, बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले ईशान किशन की नेटवर्थ की बात करें तो 2022 तक वो 45 करोड़ रुपए के मालिक हैं। ईशान किशन क्रिकेट के अलावा कई बड़े विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। 


ईशान किशन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी वनडे में दोहरे शतक जमाए हैं। 

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने