नावकोठी (बेगूसराय): जमीनी विवाद में युवक को गोलीमार कर किया जख्मी, निजी क्लीनिक में भर्ती : खगड़िया लाइव न्यूज़
आए दिन नावकोठी में गोलीबारी व हत्या की घटना काफी चरम सीमा पर पहुच गया है । मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर पंचायत के डुमरिया गाव की है ,जहा पर जमीनी विवाद में एक युवक को गोलीमार कर जख्मी कर दिया है। वहीं जख्मी युवक की पहचान विजय यादव का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है। जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। वहीं घटना के संबंध में बताया गया है कि विजय यादव ने विशेश्वर यादव उर्फ मन्ना यादव के बीच जमीन खरीदने के लिए रूपया लिया था। उसी को लेकर दोनों के बीच सहमति बनी थी कि उक्त जमीन दोनों के नाम से खरीद की जाएगी।परंतु उक्त जमीन मन्ना यादव ने अपने नाम से खरीद लिया। वहीं लगभग छह महीने के बाद मन्ना यादव ने विजय यादव को वापस कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, जेएस आई जुल्फीकार अली दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की गहन तहकीकात की।