बिहार में सरकारी स्कूल में सोते नजर आए मास्टर साहब, वीडियो हुआ वायरल तो बोली ऐसी बात

बिहार में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल तस्वीरों के बीच वैशाली जिले से लापरवाही की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

वैशाली के भिखनपुरा में सरकारी मध्य विद्यालय में टीचर मिथलेश कुमार बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लासरूम में बनियान पहने बच्चों के डेस्क पर सोते नजर आए।
स्कूल में बच्चों की भीड़ बरामदे में धमाचौकड़ी कर रही थी और शिक्षक अंदर क्लासरूम में चैन की नींद सो रहे थे।

शिक्षक ने बच्चों की पढ़ाई वाली डेस्क के साथ खुद के टेबल को जोड़कर आरामदायक बिस्तर बना लिया और क्लासरूम को अपना बेडरूम समझकर खर्राटा लेते रहे। जब कक्षा में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने खर्राटा लेने के कई वजहों को गिना दिया। शिक्षक ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें उल्टी हो रही थी। इसलिए क्लास सस्पेंड होने के बाद जब बच्चे मीड-डे-मील खा रहे थे तो वह आराम करने लगे।

आरोपी शिक्षक मिथलेश कुमार ने कहा, स्कूल के बगल के मंदिर में कार्यक्रम हो रहा था इसलिए प्रिंसिपल मैडम के कहने पर वह आराम कर रहे थे। बिहार के स्कूलों में आए दिन ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है। इससे पहले बेतिया में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक शिक्षिका कुर्सी पर सो रही थी और छात्रा उसे पंखे से हवा झेल रही थी। एक कुर्सी पर शिक्षिका बैठी हुई थी, जबकि दूसरी कुर्सी पर अपना पैर रखकर आराम कर रही थी।

यह वीडियो योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्कूल का था। शिक्षिका से जब इस बारे मे पूछा गया तो उसने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए कुर्सी पर लेटी हुई थी।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने