Bhagalpur– अय्याश दरोगा(SUB INSPECTOR) 25 वर्षीय युवती को मांग में सिंदूर भर..शादी का झांसा देकर सुहागरात मनाता रहा।जब लड़की गर्भवती(PREGNANT) हो गई तो शादी करने से इंकार कर दिया।आरोपी दारोगा यौन शौषण के इस गंभीर मामले में फंसने से पहले ही सस्पेंड चल रहा था।दारोगा की प्रेमिका युवती ने तिलका मांझी थाने में मौखिक शिकायत की है।
मामला भागलपुर के तिलकामांझी क्षेत्र के रहने वाली 25 वर्षीय युवती और आरोपी दारोगा शक्ति पासवान के बीच का है।युवती ने दारोगा पर आरोप लगाया है की,दारोगा ने युवती के मांग में सिंदूर भरा और बिना पत्नी का दर्जा दिए हुए कई बार उसके साथ सुहागरात मनाया।इसी बीच आरोपी दारोगा युवती को शादी का झांसा देता रहा।
जब दोनो के बीच फिजिकल संबंध होने से लड़की गर्भवती हो गई।तो आरोपी दारोगा शादी करने से मुकर गया।जिसके बाद ही पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।युवती ने तिलका मांझी थाने में मौखिक शिकायत की है।पुलिस का कहना है की लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी दारोगा पर कारवाई की जाएगी।
सस्पेंड है दारोगा
बता दें की कुछ दिन पहले ही आरोपी दारोगा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण पीरपैंती थाने से निलंबित किया जा चुका है।और वो निलंबन की सजा काट रहा है। भागलपुर पुलिस जिला के इस अय्याश और रंगीन मिजाज दारोगा बाबू की प्रेम कहानी और बेवफाई की चर्चा पूरे राज्य में तूल पकड़ती हुई दिख रही है।