SSC CHSL Result: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2019 की स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, 13088 अभ्यर्थी सफल

 SSC CHSL Result: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2019 की स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया  है। एसएससी सीएचएल स्किल टेस्ट में शॉर्टलिस्टेड 


अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।  एसएससी सीएचएल 2019 के स्किल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी  अपना रिजल्ट व कटऑफ मार्क़स आयोग की  वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

एसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, कम्बाइंड हायर सेकंडरी ( सीएचएसएल ) टीयर-II का रिजल्ट 30-09-2021 को जारी किया गया था। इस रिजल्ट में कुल 25508 अभ्यर्थियों  को टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। क्योंकि टीयर 2 रिजल्ट के समय डेटा एंट्री ऑपरेटर की कोई वैकेंसी उपलब्ध नहीं थी।

एसएससी की ओर से 28 फरवरी की शाम को जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोग द्वारा स्किल टेस्ट के लिए निर्धारित कट-ऑफ कुल 13088 अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए क्वॉलीफाई किया गया है।

आयोग ने एसएससी सीएचएसएल का कट ऑफ भी जारी किया है। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों के टाइपिंग टेस्ट का प्रतिशत आयोग की वेबसाइट पर 9 मार्च 2022 को अपलोड कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड से 9 मार्च से 31 मार्च 2022 तक इस देख सकेंगे।



Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने