बिहार में सरकारी आदेश के बाद बदला स्कूल का टाइमिंग, जानें स्कूल का नया टाइम-टेबल : इन दिनों हर क्षेत्र में भयानक गर्मी तथा हीटवेव बढ़ती ही जा रही है। उसके कारण से हर किसी की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। जिसके कारण से अब स्कूलों के खुलने एवं बंद करने के वक्त में भी काफी बदलाव करवाया जा रहा है। ये इसलिए भी करवाया जा रहा है। ताकि बच्चों की तबियत की ध्यान रखा जाएं।
जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी
सूत्रों से मिली इनफॉर्मेशन के अनुसार पटना के स्कूलों का भी खुलने के समय में बदलाव किया गया है। बदली व्यवस्था के अंतर्गत जिले के अब सारे स्कूलों में सुबह 7 बजे से पढ़ाई आरंभ होगी एवं 12 बजे तक ही पठन-पाठन कार्य चालाया जाएगा। इसके हेतु पटना जिला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार शाम तक इस बाबत निर्देश जारी कर दिया जाएगा। भीषण गर्मी एवं लू के चलते यह निर्णाय लिया गया है
जरूरी कदम उठाने के आदेश
कह दें कि बढ़ते टेंप्रेचर के सहित ही सभी जिला कलेक्टरों को सतर्कता बरतने एवं सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश जारी किए हुए है। सूत्रों के अनुसार नया टाइमटेबल सारे स्कूलों पर लागू करवाया जायेगा। जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल अब बदले हुए वक्त के सहित ही खोले जायेंगे। सारे स्कूलों पर एक ही टाइमटेबल लागू होगा
वहीं कहते चले कि बिहार में बीते कुछ दिनों से टेंपरेचर में निरंतर वृद्धि हो रही है। अधिकांश जिलों का टेंप्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस से पार या फिर उसके आसपास पहुंच चुका है। इसी की वजह से लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं। विशेष कर दोपहर 12 बजे के बाद हालात और भी बिगड़ जाते हैं।

