गुमशुदा शिव कुमार की तलाश, सूचना देने वाले को मिलेगा 2 हजार तक का ईनाम
खगड़िया सदर : खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के गंगौर थाना के ग्राम पंचायत ओलापुर गंगौर के निवासी शिव कुमार पिता मोहन सहनी गुमशुदा के भाई ने बताया कि बीते 11 जून को घर से गायब हो गई हैं।
गुमशुदा शिव कुमार को खोजने के लिए सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे की ट्विटर, एफ फेसबुक, व्हाट्सएप से लेकर उसके मित्रों के कॉन्टैक्ट्स नंबर, उसकी मानसिक स्थिति, अगर लैपटॉप या कम्प्यूटर का उपयोग करता है तो उसका फोटो भी पब्लिश करना होगा इसके जरिए गुमशुदा शिवकुमार की तलाश की जाए में आसानी होगी।
इनके भाई सजन कुमार ने गंगौर थाने में जाकर गुमशुदगी की सूचना दे दी है। 7 दिन हो चुका है लेकिन अभी इनका कोई आता पता नहीं चल पाया है। सजन कुमार ने कहा है कि इनको खोजने वाले या पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इनके बारे में जानकारी देने के लिए सजन कुमार ओलापुर गंगौर निवासी मोबाइल नंबर 8294981971, 9031326617, 6202 601 778, 7070178051 सूचना दी जा सकती है।
गुमशुदा व्यक्ति का नाम…शिव कुमार
पिता… मोहन सहनी
ग्राम पंचायत.. ओलापुर गंगौर फोन नंबर…8294981971, 9031326617, 6202 601 778, 7070178051