बेलदौर प्रखंड अंतर्गत सकरोहर पंचायत में प्रधानमंत्री इंदिरा योजना की लाभ देने के लिए लाभुकों से 35 सौ रुपया घुस लेने की बातें सामने आ रही है। हालांकि उक्त बात की जानकारी पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बेलदौर बीडीओ सुनिल कुमार को दिया गया लेकिन बीडीओ बेलदौर के द्वारा गरीब पीड़ित व्यक्ति को डांट फटकार कर भगा देने की बातें सामने आ रही है। यह खेल बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत में धड़ल्ले से चल रहा है हालांकि इस तरह की बातें कैंजरी पंचायत से भी सामने आ रही है लेकिन कोई भी व्यक्ति अभी तक आवाश सहायक के खिलाफ में आवेदन नहीं दिया है। बताते चलें कि सकरोहर पंचायत निवासी भूटो शर्मा के पत्नी सुकना देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर को आवेदन देकर आवास योजना में ठगी करने के आरोप लगाया है । बताते चलें कि वार्ड नंबर 9 निवासी मेरे वार्ड के पूर्व वार्ड सदस्य मनोज राम के द्वारा एवं आवास सहायक के मिलीभगत से 35 सौ रुपया देने के बाद भी उक्त महिला आवास योजना से वंचित है। जब उक्त वार्ड सदस्य मिलता है तो उनसे पूछते हैं कि मेरा आवास योजना का लाभ कब आएगा, तो पूर्व वार्ड सदस्य का कहना होता है कि अभी तक नहीं आया है। जिस कारण हम तुम्हें आवास योजना नहीं दे रहे हैं। उक्त महिला गरीब परिवर्ती की बताई जा रही है। लेकिन वार्ड सदस्य दबंगता के बल पर पैसे लेकर आवास योजना देने की बात कहते हैं। हालांकि बीडीओ के अनुसार दोशी व्यक्ति के उपर कानुनी कार्रवाई किया जाएगा।
इंदिरा आवास योजना में घुसखोरी चरम सीमा पर,वार्ड सदस्य लेते हैं घुस,बीडीओ बोले होगी कार्रवाई,
bySuman kumar jha
-
0