अभी अभी परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि महेशखूंट अगुवानी पथ पर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल की धक्का लगने से 10 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। वही जख्मी किशोर सचिन कुमार बताया जा रहा है जो परबत्ता गांव का रहने वाला हैं। वह अपने गांव के पास रोड पर से गुजर रहा था कि अचानक गोगरी जमालपुर की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया। जिससे सचिन कुमार जख्मी हो गया। वही आनन फानन में जख्मी सचिन कुमार को सीएससी परबत्ता लाया गया हैं। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। वही इस घटना को लेकर जख्मी किशोर की मां का रो रो कर बुरा हाल है।