खगड़िया : जातीय जनगणना कराने के निर्णय को लेकर जदयू ने निकाली आभार यात्रा

 

खगड़िया। बिहार के इतिहास में जो काम किन्हीं मुख्यमंत्री ने नहीं किया वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने न्याय के साथ हर क्षेत्र में विकास पहुंचाने का काम तो कर ही रहे हैं, साथ ही इधर जातीय जनगणना अपने राज्यकोष से कराने का जो ऐतिहासिक फैसला लिये हैं उससे सभी वर्गों व धर्मों के लोगों को समुचित लाभ और अधिकार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उक्त बातें शनिवार को जातीय जनगणना के निर्णय को लेकर नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु जदयू  तथा महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में जदयू कार्यालय, कचहरी रोड से रेलवे ओवरब्रिज पार कर स्टेशन रोड, मील रोड,मेन रोड,थाना रोड  होते हुए राजेन्द्र चैक पर आभार यात्रा में शामिल नेताओं की काफिला पहुंचीय जहां जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जदयू के जिला संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश ने कही। सभा का संचालन जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल कर रहे थे।

पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जातीय जनगणना का निर्णय सर्व हिताय सर्व सुखाय सिद्ध होगा।इसके लिए श्रीमती यादव ने खगड़िया की तमाम जनताओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें  साधुवाद दिया। प्रभारी पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल राय ने जातीय जनगणना से होंने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जातीय जनगणना कराने का फैसला  ऐतिहासिक कदम है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी के लिए आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने आभार यात्रा में आये सभी नेताओं का हृदय से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जातीय जनगणना कराने जैसे ऐतिहासिक फैसले के  लिए उन्हें साधुवाद दिया और आभार व्यक्त किया। श्री मंडल ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने डॉ.अम्बेडकर, पेरियार,ज्योतिबा फूले, लोहिया,बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा  एवं कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के सपनों का समाज और समाजवादी सामाजिक  व्यवस्था स्थापित करने का प्रमुख फैसला काफी सराहनीय है। सभा को पर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता, प्रदेश महासचिव साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरूण केसरी,दीपक सिन्हा,मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, प्रवक्ता अरविन्द मोहन ,योगेन्द्र सिंह, राजकुमार फोगला, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान ,जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, रामविलाश महतों, मनोज कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, लोहा सिंह मुखिया, रामप्रकाश सिंह, अल्पसंख्यक सेल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, महिला सेल की जिला अध्यक्ष राका सहाय,महात्मा ज्योतिवा फूले समता परिषद् के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए जातीय जनगणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त किया। आभार यात्रा में उक्त सभी नेताओं के अलावे  व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिंह मुखिया, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरूदेव कुमार, अनु.जा.अनु.जन जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी, चन्दन कश्यप, मोहम्मद नासीर इकबाल, प्रवीण कुमार चैरसिया, पंकज कुशवाहा, रविश अन्ना, सावन कुमार, दिलीप पोद्दार, ईश्वरी सदा,डॉ राम इकबाल मुखिया, खुशीलाल, रविन्द्र कुमार सिंह, मोहम्मद मोख्तार, राजेश कुमार मेहता,कमल पटेल, विकास सिंह, कमल किशोर पटेल, चन्देश्वर नागर, राजीव कुमार राजू, अशोक सदा, ऋषि पटेल,युवा जदयू के मनीष कुमार, दिव्यांशु कुमार, दीपक यादव, दीवाकर यादव, अनन्त कुमार, मिथुन कुमार, सुरज कुमार, संजीव कुमार, मनखुश यादव, दीपक कुमार सिंह, मन्नू कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, विनय सिंह रोशन, सज्जन कुमार, पुरूषोतम अग्रवाल एवं मनोज पटेल सहित सैकड़ों की

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने