भले ही हमारे देश ने कितनी तरक्की कर ली हो, पर आज भी समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता है। गरीब माता-पिता बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाने में संकोच करते हैं और यदि गरीब परिवार की होनहार बिटिया अपने बूते उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कामयाब हो भी जाती है तो परिजनों को बिटिया की शादी करने की ¨चता हमेशा सताती रहती है। कुछ बच्चियां गरीबी की वजह से शिक्षा भी नहीं ले पातीं। ऐसे ही एक गरीब और जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी करवाने की बीड़ा भगतपुर पंचायत के समाजसवी श्याम सुंदर ने उठाया है।. Follow us on facebook- Biharsamacharnews
बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर गांव के रहने वाले एक समाजसेवी ने गरीब परिवार की बेटी की शादी कराने का वादा कर मानवता की मिसाल पेश की है। युवती के पिता की करंट लगने से मौत हो गई थी और मां दिव्यांग है। ऐसे में समाजसेवी श्याम सुंदर ने शादी की पूरी जिम्मेदारी ली। श्याम सुंदर ने बताया कि समस्तीपुर के राजपाल ठाकुर की करीब 13 साल पहले मौत हो गई थी। राजपाल की पत्नी दिव्यांग है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से श्याम सुंदर ने राजपाल की बेटी सोनम की शादी की जिम्मेदारी ली। सोनम की शादी 3 जुलाई को होना तय हुआ है । जिसमें समाजसेवी श्याम सुंदर ने पूरा खर्चा उठाने का वादा किया है। ग्रामीणों ने समाजसेवी की इस पहल की काफी सराहना की है।