खगड़िया सदर : नल-जल योजना के नाम पर बेला सिमरी पंचायत के कई मुहल्लों में पाइप बिछाने के लिए सड़कें तो तोड़ दी गईं, मगर अबतक तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नही की गई है। पंचायत में नल-जल योजना का काम पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह एवं वार्ड सदस्य अनिता देवी की देखरेख में की गई थी।
इधर, सड़क तोड़े जाने से बाइक जैसी सवारियों का भी चलना मुश्किल हो गया है। बेला सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 के तमाम ग्रामवासी कहते हैं कि सड़क को इस तरह कोड़ दिया गया है कि साईकिल, बाइक जैसी सवारी का गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
बेला सिमरी पंचायत वार्ड नंबर 8 के तमाम सड़कों-गलियों को पाइप बिछाने के लिए कोड़ दिया गया है, मगर इसकी मरम्मत के काम में सुस्ती की जा रही है, इसकी वजह से ई-रिक्शा और बाइक जैसी सवारियों का भी गली-कूचों में गुजरना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं कभी-कभी लोगों का पैर में ठेस लगने से गिरता बदलता हुआ घर पहुंचता है।