एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल बिहार प्रदेश अध्यक्ष ई. राहुल दुबे जी द्वारा सुभम कुमार जी को बिहार प्रदेश के युवा संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत करने पर एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुकुल शर्मा,साथ ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई ई. राहुल दुबे जी,साथ ही समस्तीपुर जिला प्रभारी रौशन कुमार जी को धन्यवाद व्यक्त करता हूं। और विश्वास दिलाता हूँ की आप सब के उम्मीद पर मैं सुदृढ़ ढंग से खड़ा उतरुंगा जो जिम्मेदारी हमे मिली है मैं सच्ची निष्ठतापूर्वक राष्ट्र और समाज कल्याण हेतु सेवा करुंगा और एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल टीम को और अधिक मजबुत बनाने की पूरी कोशिश करूँगा एवं इस अवसर पर दिव्यांशु भारद्वाज जी,मो. रियासत अली जी, विवेक भारती जी,अंकित सिंह चंदेल जी, ई. रहुल दुबे, रौशन कुमार गुप्ता, नूरूल इस्लाम जी, अजय कुमार चौबे जी,आलोक जी,अमित जी,संयुक्त सचिव सुभम कुमार जी को बधाई व्यक्त किया। साथ ही अपने परिवार,रिश्तेदारों ,मित्रों एवं अपने समाज का धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिस प्रेम और भाईचारा की वजह से आज हमे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है मैं आप लोगों के बीच रहकर ही सेवाभाव से कार्य करता रहा हूँ और करता रहूँगा ! आप सभी मित्रों का दिल की गहराईयों से एक फिर से कोटि कोटि धन्यवाद ||
Tags
Bihar news