खगड़िया में पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आरोपी के घर शनिवार को बेगूसराय और खगड़िया की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल अपनाते हुए अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
पुलिस टीम ने खगड़िया के रानी सकरपुरा गांव में मुख्य आरोपी रौशन कुमार और प्रियांशु कुमार के घर पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान दरवाजा, गेट, खिड़की और अन्य सामान को पुलिस टीम अपने साथ ले गई।बता दें, 20 मई को बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय की परिहारा पंचायत के सांखु गांव के रहने वाले एक निजी चैनल और यूट्यूब के पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उनके घर के सामने ही गोली मारी। घटना के समय पत्रकार सुभाष गांव के अपने मित्र की शादी का भोज खाकर परिजनों के साथ घर आ रहे थे। इसी दौरान चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशो ने पत्रकार सुभाष को गोली मार दी।
लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहा था सवाल
हत्या के बाद लोगों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाया था। पत्रकारिता के कारण सुभाष अपराधियों के निशाने पर थे। कुछ लोग पंचायत चुनाव से भी इस घटना को जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पुलिस अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। जबकि, हत्या के सभी आरोपी फरार हैं।
सरेंडर करने के लिए मिला था 24 घंटे का अल्टीमेटम
हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों के घर पहुंचकर ढोल बजाकर इस्तेहार चिपकाते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। इसके बाद शनिवार को JCB से हत्या के आरोपी दो सगे भाई नाथो महतो के पुत्र रौशन कुमार और प्रियांशु कुमार के घर बुलडोजर चलाया।
मौके पर बेगूसराय के बखरी के SDPO चंदन कुमार के साथ परिहारा, बखरी, नावकोठी व गंगौर थाना की पुलिस भी इस कार्रवाई में मौजूद थी। बता दें, पत्रकार हत्याकांड में चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें एक आरोपी बाबुल शर्मा ने बीते बुधवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया था।
घर से मिला और हथियार और गोली
पुलिस टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो घर तोड़ने के दौरान दो देसी कट्टा और कई गोली बरामद किया गया। इस मामले में अलग से FIR दर्ज की जाएगी। SDPO चंदन कुमार ने बताया कि एक आरोपी पूर्व में सरेंडर कर चुका है। दो मुख्य आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है।