ब्यूरो रिपोर्ट।खगड़िया
खगड़िया लोकसभा सदस्य सह बिहार हज कमिटि सदस्य चौधरी महबूब आली केसर तीन दिवसीय दौरा के क्रम में दुसरे दिन सरकारी कार्यक्रम में जानें से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत पत्रकार नगर पहूंचे।सांसद पत्रकार नगर में मुलभूत सुविधा से वंचित खासकर बिना सड़क का मुहल्ला देख चकित हुए।सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा पत्रकार नगर मुहल्ला फें सांसद फंड से सड़क निर्माण कराने की बात कहीं। वहीं उन्होंने कहा पत्रकार नगर विकास के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने तथा स्थानीय अधिकारियों से पहल करने की बात कहीं।वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने सन्हौली दुर्गा स्थान के पीछे से रेलवे कॉलोनी तक जर्जर सड़क बनाने की मांग की।सांसद ने पत्रकार नगर मुहल्लावासियों के साथ सड़क नहीं रहना,नल-जल योजना अभी तक नहीं पहूँचना,तथा बरसात में कमरभर पानी में चलना,घर में दुबके रहना,बच्चे स्कूल जानें से बंचित रहना,नारकीय जीवन जीने के बारे में महिलाओं ने सांसद को अवगत करायी।सांसद ने कहा अब पत्रकार नगर नगर परिषद मे आ गया है और बिकास से बंचित नहीं रहेगा।मोके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मो.मासूम, सांसद प्रतिनिधि बाबू लाल शौर्य,पत्रकार नगर के नेपाली शर्मा,भागीरथ,भाजपा नेता मनीष दुबे,सुरेश नायक, किरन देवी, रीना देवी, गौतम शर्मा,कृष्णा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।