भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अभियान के तहत भ्रष्ट अफसरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल बिहार प्रदेश के युवा संयुक्त सचिव सुभम कुमार जी का समस्तीपुर जिला प्रभारी एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के रौशन कुमार गुप्ता साफतौर पर निर्देश है कि करप्शन, कम्युनलिज्म और क्राइम से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाए, इसी के तहत अवैध मामले को जो भी केस या फिर अन्य दास्तेवाज, मामला जो लंबित है पुलिस पदाधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द स्पीड ट्रायल छानबीन करने को कहें और साथ मिलकर सहयोग करें।
आयें आप सभी संस्था से जुङकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने व भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए संकल्पित हों और नया भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग दें।
संपर्क सूत्र - 8102709823,08092220551,8168138608/9328911553,7033909059

