ब्यूरो रिपोर्ट।बिहार समाचार न्यूज़
शराबबंदी को लेकर अलौली पुलिस सख्त,लगातार कर रही छापेमारी के दौरान 3 महिला सहित 1 पुरुष को शराब के किया गिरफ्तार।मिल रही जानकारी अनुसार बहादुरपुर थाना पुलिस ने अपने गश्ती के दौरान शुम्भा पंचायत में थीं उसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर मछड़ा,लहटोरवा निवासी दिना राय के पुत्र सुरेन्द्र राय के घर तालाशी लेने पर 5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ जिसका जप्ती सूची तैयार कर गिरफ्तार किया।
वहीं दुसरी तरफ मछड़ा,मुसहरी निवासी रामदयाल सदा के पत्नी गीता के घर तालाशी लेने पर दो डब्बा से 8 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई।जिसके बाद गीता देवी को गिरफ्तार कर महिला पुलिस को सौंप दिया गया।वहीं अलौली थाना पुलिस और ए०एल०टी०एफ० पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गोरियामी पंचायत के लड़ही गांव निवासी हरिलाल सदा की पत्नी सुनैना देवी,पुसो सदा की पत्नी लाखो देवी को 5 एवं 3 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताते चलें कि उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या-244/22,245/22,246/22 दर्ज किया गया है।