गरीबी भूखमरी आर्थिक तंगी कर्ज से होने वाली सामूहिक आत्महत्या के प्रति समय रहते संजीदगी से सचेत हों सरकार - किरण देव यादव

*सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण अमीर और अमीर होते जा रहे हैं तथा गरीब और गरीब, अंततः आत्महत्या करने को हो जाते हैं विवश - माले*

*किसान मजदूर गरीब भूमिहीन परिवार में बढ़ रही है आत्महत्या की प्रवृत्ति , सरकार की विफलता के खिलाफ आंदोलन तेज होगी*

*खगड़िया समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी वैशाली सुपौल भागलपुर बेगूसराय में हो चुकी है आत्महत्याएं*

*अलौली* भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि समस्तीपुर की घटना संकेत है कि नयी अर्थनीति से गांव...और गरीब होते जा रहा है । सरकार की गलत आर्थिक नीति होने के कारण अमीरों की संख्या बढ़कर ,,,और अमीर होते जा रहा है तथा गरीब,,,और गरीब होते जा रहा है। जबकि एक समय था कि गांव ही समृद्ध हुआ करता था। उन्होंने कहा कि आज सरकारी खैरात से गरीब भूमिहीन किसान मजदूर मजबूत नहीं हो सकता है । मुफ्त अनाज योजना ने गांव की पूरी अर्थ तंत्र को बर्बाद कर दिया है।

श्री यादव ने सामाजिक विश्लेषण करते हुए कहा कि विगत रविवार की सुबह समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेश्वर दक्षिण गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना की सूचना आयी ,शुरुआती दौड़ में तो विश्वास ही नहींं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है लेकिन दोपहर होते होते स्थिति स्पष्ट हो गयी कि आर्थिक तंगी के कारण  एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर लिया है अमूमन बिहार में इस तरह की खबर नहीं के बराबर आती है जब कभी भी इस तरह की खबरे आयी भी है तो बाद में मामला हत्या में तब्दील हो गया है ।                  श्री यादव ने कहा कि बिहार में पांच वर्षो के दौरान  एक हजार से अधिक लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया है ।            बिहार में आर्थिक तंगी जैसे मामलों में आत्महत्या करने की प्रवृति पहले कभी नहीं रही है लेकिन मीडिया के आर्काइव के अध्ययन से दरभंगा ,सुपौल ,भागलपुर ,खगड़िया ,बेगूसराय,सीतामढ़ी, वैशाली सहित बिहार के कई जिलों से आत्महत्या से जुड़ी जो खबरों में पिछले पांच वर्षों के दौरान काफी तेजी आयी है ।

विगत सप्ताह रौन (अलौली) में भी युवक नागेंद्र महतों का भी कर्ज व क्लेश के कारण आत्महत्या हो चुकी है।

 पिछले पांच वर्षो में आर्थिक तंगी के कारण एक हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या किया है वहीं आर्थिक तंगी की वजह से घरेलू हिंसा,मानसिक बीमारी और जमीनी विवाद के मामले में काफी तेजी आयी है ।                   

 वर्षो बरस पहले गाँव छोड़ कर चले गये लोग गांव में अपने हिस्से का हिसाब लेने आने लगे हैं जिससे गांव में अक्सर तनाव बना रहता है वही पहले जैसे जमीन की खरीद बिक्री भी नहीं हो पा रहा है पैसे का अभाव गांवों में साफ दिखायी दे रहा है और इसका असर किसान, खेतिहर मजदूर, पशुपालक और गांव के चौक चौहारे पर दुकान खोल कर जीवन जीने वाले या फिर रिक्शा, टेंपो चला कर जीवन जीने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है ।

उन्होंने कहा कि विद्यापति नगर समस्तीपुर जिले का समृद्ध इलाका माना जाता है। जहां यह घटना घटी है वह इलाका समस्तीपुर जिले का सबसे समृद्ध इलाकों में एक माना जाता था ,अंग्रेज के जमाने में भी मऊ बाजितपुर सबसे बड़ा कर संग्रह का केन्द्र था दरभंगा महाराज को भी सबसे ज्यादा लगान वाला इलाका माना था। बिहार की खेतिहर समाज से जुड़े राजपूत ,यादव ,ब्राह्मण जाति का यह बाहुल्य इलाका है जब आप इस इलाके में प्रवेश करेंगे जो वहां खड़ी इमारत आज भी चीख चीख कर बताता है कि ये इलाका पहले कितना समृद्ध रहा होगा ।        

 एक दौर था जब हर दूसरे तीसरे घर में नौकरी वाला मिला जाता था  यहां की जमीन काफी उपजाऊ माना जाता है  सब्जी ,धनिया,खैनी और सरसों जैसी नकदी फसल का यह इलाका है और गंगा के किनारे होने के कारण लागत मूल्य भी ज्यादा नहीं लगता है लेकिन जैसे जैसे खेती से होने वाली आमदनी और अन्य सामग्री के बाजार भाव में अंतर बढ़ता गया किसान और खेतिहर मजदूरों की माली हालत बिगड़ती चली गयी विद्यापतिनगर का मऊ इसका सबसे बेहतर उदाहरण हो सकता है जहां के किसान अपनी फसल के बल पर बच्चों को बेहतर शिक्षा और परवरिश करने से लेकर बड़े शानो शौकत से रहता था लेकिन नयी आर्थिक नीति के कारण किसान कैसे उजड़ा है यहां आकर आप देख सकते हैं ।


श्री यादव ने कहा कि हिन्दू रीति रिवाज भी बर्बादी की एक बड़ी वजह है।

मनोज झा के आर्थिक तंगी की बात करे तो ऐसा नहीं था कि खैनी की दुकान और टेम्पो चलाने से उसका जीवन यापन नहीं चल पा रहा था ।पहले पांच बीघा जमीन भी था लेकिन कुछ जमीन गंगा के कटाव के कारण खत्म हो गया शेष बहन की शादी और टेम्पू निकालने में बिक गया फिर भी घर चल रहा था और किसी तरह अपने बच्चे को पढ़ा भी रहा था लेकिन दो वर्ष पहले बेटी की शादी के लिए गांव के ही एक सूदखोर से तीन लाख रुपया  कर्ज लिया था इसी को लेकर मनोज झा और उसका परिवार काफी तनाव में था क्यों कि जिससे कर्ज लिया था वो आये दिन अपमानित करता रहता था और कमाई का बड़ा हिस्सा सूद में चला जाता था इस तरह के तंगी के दौर से गुजरने वाला गांव में कोई एक मनोज झा नहीं है आज बिहारी समाज के गरीबी की सबसे बड़ी वजह शादी , श्राद्ध,मुंडन और  जनेऊ जैसा रीति रिवाज भी है जिसे करने में इतना खर्च होता है कि समाज का हर वर्ग तबाह है जिसके घर एक बेटी की शादी हुई वह घर पाँच वर्ष पीछे चला जाता है। इसी तरह एक  श्राद्ध किये दो वर्ष पीछे हो गये ऐसा ही कुछ मुंडन और  जनेऊ संस्कार का है  क्यों कि इसका ताना बाना इस तरह बुना गया है कि जो जिस स्थिति में बिना कर्ज लिए इस तरह का काम संभव नहीं है । इसलिए मृत्यु भोज बंद करने की जरूरत है।

श्री यादव ने कहा कि गांव गांव में सूदखोर का नया वर्ग जन्म ले लिया है । बिहार के हर गाँव में अब सूद पर पैसे देने का संगठित गिरोह काम कर है जिसमें गांव का शराब माफिया, बाहर कमाने वाले लोग और गांव के अपराधी का पैसा लगा रहता है कर्ज लेना आसान है लेकिन कर्ज का ब्याज 10 प्रतिशत सैकड़ा से भी ज्यादा है हर सप्ताह ब्याज मूलधन में जुड़ता रहता है वही गाँव में पहले जैसा अर्थ तंत्र रहा नहीं जिसके सहारे किसान और मजदूरों का काम चल जाता है हर गांव में इस तरह के धंधे में लगे लोग से आम लोग परेशान है पूंजी की जरूरत है लेकिन उस तरह का व्यापार नहीं हो रहा है वही खेती में लागत मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन उस हिसाब से आमदनी नहीं हो रही है  इससे परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में बिहारी समाज को नये सिरे से अर्थव्यवस्था और सामाजिक और धार्मिक जकड़न से बाहर निकलने पर सोचना होगा नहीं तो आने वाले समय में गांव गांव मऊ बन जाये तो बड़ी बात - अतिश्योक्ति नहीं होगी ।

इसलिए समय रहते उक्त सवाल पर संजीदगी से सरकार को सोचना व सचेत होना होगा ताकि में गांव की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने घटना की उच्च स्तरीय जांच करने, आश्रित को 20-20 लाख रुपए मुआवजा नौकरी देने, दोषी पर कार्रवाई करने,  उक्त सवाल को गंभीरता से लेने, कारण को समूल समाप्त करने की मांग सरकार से किया।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने