औरंगाबाद रसोईया के साथ अपने ही परिवार वालों ने अवैध संबंध बनाने की प्रयास कि तो विरोध करने पर रसोईया तथा बच्चों को पॉल में बांधकर लाठी डंडे और रॉड से जमकर पिटाई कर दी गई है जिससे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना जम्होर थाना क्षेत्र के मखरा गांव की है घायल रसोईया ने बताया कि देर रात अपने बच्चे के साथ घर में सो रही थी तब ही अचानक भैसूर ने घर का दरवाजा खोल कर रसोईया के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की जिसके बाद रसोईया और उसके बच्चे ने विरोध किया तो भैसूर ने अपने पूरे परिवार के साथ रसोईया तथा उसके बच्चे को पॉल में बंद कर लाठी-डंडे तथा रोड से बेरहमी से पिटाई कर दी है जिसके बाद गंभीर स्थिति में परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां की जीवन और मौत के बीच रसोईया जूझ रही है जानकारी के अनुसार जम्होर के मखरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आशा देवी रसोईया के रूप में कार्यरत है घायल रसोईया के पुत्र अजीत कुमार ने बताया कि मेरा पापा दो शादी किए हैं और हमारे चाचा समेत पूरे परिवार का कहना है की दूसरी पत्नी को ही घर में रहने देंगे इसी बात को लेकर भैंसुर हजारी राम पहली पत्नी तथा बच्चे को हमेशा मारपीट तथा प्रताड़ित करते रहते हैं इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रसोईया से आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है
औरंगाबाद में रसोईया के साथ भैंसुर ने अवैध संबंध बनाने की प्रयास विरोध करने पर रसोईया तथा बच्चों को पॉल में बांधकर लाठी डंडे से की पिटाई
bySuman kumar jha
-
0