बिहार समाचार। ब्यूरो रिपोर्ट
खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत में अवस्थित लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोशी24न्यूज के चीफ एडिटर एवं दैनिक बिहार पत्रिका के उपसंपादक प्रवीण कुमार प्रियांशु के द्वारा विद्यालय प्रांगण में लगाने के लिए छः आम का और एक अमरूद का पेड़ जिसमें....
1-मालदा
2-किशनभोग
3-आम्रपाली
4-बरमसिया अमरुद
5-दसहरी
6-बम्बे
7-जर्दालु
का दान स्वरूप दिया गया और एक पेड़ लगाकर बच्चों को जागरूक भी किया गया।उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना और उसकी देखभाल कर वृक्ष बनाना सौ जीवन बचाने के समान है।जिस मौके पर कैमरामैन अभिषेक कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अभिषेक आनंद,वरीय शिक्षिका सविता कुमारी,मुकेश कुमार,अमरजीत कुमार सहित अन्य छाए-छात्राएं उपस्थित थे..!!