सुगौली:- सुगौली थाना पुलिस ने कार्रवाई कर रविवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार सुबह सुगांव दुर्गा मंडप के समीप में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तभी बेतिया की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोका तो उसके चालक का व्यवहार अजीब लगा। संदेह होने पर ट्रक चालक को पकड़कर उससे पूछताछ की गई, जब पुलिस ने दबीश डाली तो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अन्तर्गत देवी मंदिर रोड डासना श्रीराम निवासी चालक मुर्शिद का पुत्र मुस्तकीम ने सब कुछ उगल दिया। उसने बताया कि ट्रक में डीएपी खाद के आड़ में छिपाकर शराब रखी गई है। जिसकी डिलेवरी पटना में की जानी थी। इसके लिए उसे एडवांस में ही 10 हजार रुपए दिए गए थे। ट्रक से शराब की डिलेवरी पटना बाइपास के निकट की जानी थी। उसे यह जानकारी नहीं थी कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ट्रक से पुलिस ने चार सौ अठानवे कार्टून में रखे चार हजार अट्ठाइस लीटर शराब बरामद की है। निर्मित शराब हरियाण की है। पुलिस के अनुसार हरियाणा से ही शराब लाया जा रहा था। पंचायत चुनाव के कारण बड़े पैमाने पर मांग को देखते हुए इसकी डिलेवरी पटना में की जानी थी। वही पुलिस ने ट्रक उप चालक बांका जिला अंतर्गत बारा हाट थाना क्षेत्र के मुस्लिम अमिनपुर निवासी जमाल का पुत्र नॉशाद व लेबर धोरैया थाना क्षेत्र के रेनगांव निवासी जमील का पुत्र जिब्राइल को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि चालक से पूछताछ में खुलासा किया है कि ट्रक हिसार से गोरखपुर, वाल्मीकिनगर के रास्ते पटना जा रहा था। शराब के कारोबार में कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जानकारी लेने के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।