BIHAR के सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए देना होगा पैसा, नाम लिखवाने और ID कार्ड के लिए दोगुना फी देंगे ‘गरीब बच्चे’, अब बिजली बिल भी भरेंगे दोगुना
PATNA : बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों में शिक्षा महंगी हो गई है. नीतीश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली कई सेवाओं का शुल्क दोगुना कर दिया है. सरकार के इस फैसले से गरीब बच्चों को बड़ा झटका लगा है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. नीतीश सरकार ने बिजली बिल से लेकर आईडी कार्ड बनवाने तक के फी को सीधे दोगुना कर दिया है. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिया है.
एडमिशन फी दोगुना
बिहार सरकार ने मिडिल और हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन फी बढ़ा दिया है. अब बच्चों को सरकारी स्कूल में नाम लिखवाने के लिए 50 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि सरकार अब तक मात्र 15 रुपये और 20 रुपये ही लेती थी. लेकिन अब बच्चों को दोगुना फी भरना होगा.
विकास शुल्क हुआ दोगुना
इसी प्रकार विकास शुल्क के नाम पर माध्यमिक विद्यालयों में 80 रुपये लिए जायेंगे. लेकिन हाई स्कूल के बाचों को इसमें भी दोगुना पैसा देना होगा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को 160 से 200 रुपये विकास शुल्क के नाम पर देने होंगे.
बिजली बिल हुआ दोगुना
बिहार के सरकारी मिडिल स्कूलों में मनोरंजन फी को 10 से बढाकर 20 कर दिया गया है. बिजली बिल को भी 10 से बढाकर 20 कर दिया गया है. इसी तरह विद्यालय रखरखाव के रूप में 50 रुपये नया शुल्क लगाया गया है. ये हुई मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बात. हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के गार्जियन की जेब और ढीली की गई है. नीतीश सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोरंजन शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60 कर दिया है. यहां बिजली बिल को 60 से बढ़ाकर 80 कर दिया गया है. स्कूल के रखरखाव के नाम पर 150 रुपये लिया जायेगा.