हाइवा और ऑटो के बीच टक्कर में मरने वाले चारो यात्रियों की हुई पहचान
पुलिस हस्तक्षेप के बाद यातायात हुआ सुचारू
शेखपुरा । सीमावर्ती नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के हरगामा गांव के पास एन एच 82 पर मंगलवार को बेकाबू हाइवा और यात्रियों से भरे ऑटो के बीच भीषण भिडंत में मरने वाले चारों यात्रियों के साथ साथ घायलों की पहचान कर ली गई है। हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कुछ देर पहले तीन मृतकों की पहचान करने की बात कही थी। । बता दें कि बरबीघा की तरफ गिट्टी लदा हाइवा बिहारशरीफ की तरफ से बरबीघा आ रहे ऑटो को रॉन्ग साइड जाकर रौंद डाला। घटना के बाद अक्रोशित भीड़ ने हाइवा को आग लगाकर फूंक डाला। घटना में मृतकों की पहचान नालंदा जिला अन्तर्गत अस्थावां गांव निवासी इस्लाम शाह की पत्नी लगभग 50वर्षीय बुनु खातुन,
बिंद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी विपीन सिंह की पुत्री लगभग 30वर्षीय स्नेहा कुमारी, नवादा जिले के बारसलिगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी अरबिंद कुमार के लगभग 30 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ शंकर ,बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी जगदीश पासवान के लगभग 50वर्षीय मिंटू पासवान के रूप में की गई। जबकि
घायल लोगों में बरबिगहा प्रखंड क्षेत्र के तेउस गांव निवासी सुलेखा कुमारी तथा बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी गोविंदा कुमार जख्मी हुआ है। इस बाबत बिहार शरीफ के डीएसपी डॉ सिब्ली नोमानी ने कहा कि बाद में राष्ट्रीय राज मार्ग पर यातायात को सुचारू कर लिया गया है। बाद में पुलिस सभी लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ भेज दी।