बिहार दिवस में शामिल 150 से अधिक बच्चे बीमार, पीने को पानी नहीं, खाना भी खराब, PMCH में भर्ती


 पीने को पानी नहीं, खाना भी खराब… बिहार दिवस में शामिल हुए 150 से अधिक बच्चे बीमार, PMCH में भर्ती : बिहार दिवस के दिन “गर्व से कहिए, हम बिहारी हैं” कहने के लिए विभिन्न जिलों से बच्चों को पटना बुलाया गया था। उनमें से 150 से ज्यादा छात्रों की तबियत खराब हो गई है। छात्रों का आरोप है की उन्हें 3 दिनों से गंदा खाना खिलाया जा रहा था। छात्र हॉस्पिटलाइज्ड हैं।

बिहार दिवस पर दूसरे जिलों से पटना बुलाए गए कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। अभी तक 157 से अधिक बच्चों को सिरदर्द, बुखार, शरीर दर्द, उल्टी आदि की शिकायत हुई है। इन बच्चों को इलाज के लिए गांधी मैदान में ही बने मेडिकल कैंप ले जाया गया है, वहीं कुछ बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

बच्चों का कहना है कि जहां उन्हें ठहराया गया था, वहां पर पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। खाना बहुत खराब था और मच्छर की वजह से तीन रात से वे लोग सोए नहीं हैं। बता दें कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए राज्य भर से 1215  बच्चे आए हैं।

दूसरी ओर, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मेले में आए कई बच्चों को ठेले पर फुचका और आइसक्रीम देखा जा रहा था। पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे भर्ती कराए गए हैं। इसमें से सीतामढ़ी के 5, औरंगाबाद के 3, पूर्णिया का एक बच्चा शामिल है। कुल 16 बच्चे पीएमसीएच पहुंचे थे, जिनमें से 5 बच्चों को ओपीडी में देखकर छुट्टी दे दी गई। 

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने