बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है। जो कल तक दोस्त थे वह आज एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। कोई किसी सहयोगी दल के सभी विधयकों को हाइजैक कर रहा है तो कोई बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी विधायकों की पार्टी बन जाने पर इठला रहा है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से बिहार की राजनीति में बड़ी खबर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने नीतीश कुमार पर सीएम की कुर्सी छोड़ने को लेकर प्रशर बनाना शुरू कर दिया है। वैसे भी समय—समय पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेतागण यह बोलते रहे हैं कि भाजपा के विधायक अधिक हैं इस कारण से सीएम की कुर्सी बीजेपी को मिलनी चाहिए ना कि जदयू को।
मुकेश सहनी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में अगर नीतीश कुमार से कुर्सी छोड़ने को कहा जाता है कि नीतीश कुमार दो कदम उठा सकते हैं। या तो वह आसानी से कुर्सी छोड़ देंगे या राजद के साथ मिलकर सरकार चलाएंगे। जानकारों की माने तो नीतीश कुमार की पार्टी के बिना किसी भी दल को सदन में बहुमत नहीं है। ऐसे में या तो सरकार चलेगी या मध्यावधि चुनाव की संभावना बन सकती है।BJP बना रही है नीतीश कुमार पर CM की कुर्सी छोड़ने का प्रेशर, बिहार में होगा मध्यावधि चुनाव ?
bySuman kumar jha
-
0