रिक्शा चालक का बेटा बना BIHAR TOPPER, रिजल्ट देखकर खूब रोये पिता, संगम को मिले 96.4% नंबर


GOPALGANJ : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज बुधवार को कक्षा 12वीं (Bihar Board Intermediate Result 2021) के परिणाम जारी कर दिया. इसबार इंटर परीक्षा में 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2022 में गोपालगंज जिले के रहने वाले संगम कुमार ने आर्ट्स में टॉप (Bihar Topper) किया है. संगम के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं. इन्होंने V M इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है.

Bihar Board 12वीं का Result LIVE:कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री करेंगे जारी; इन वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना परिणाम https://www.biharsamacharnews.in/2022/03/12-live.html

आर्ट्स संकाय के टॉपर बने संगम राज शहर के हजियापुर मोहल्ले के रहने वाले हैं V M इंटर कॉलेज के स्टूडेंट हैं. 500 में से इन्हें कुल 482 नंबर मिले हैं, जो कि 96.4% है. संगम के अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 6 बच्चे टॉप 5 में हैं. कटिहार की रहने वाली श्रेया दूसरे स्ताहन पर है. जबकि मधेपुरा की रहने वाली रितिका रत्न ने तीसरा स्थान हासिल किया है. श्रेया को 471 और रितिका को 470 नंबर मिले हैं.

तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबियत, सांस लेने में हो रही है दिक्कत, तेज बुखार भी है https://www.biharsamacharnews.in/2022/03/blog-post_5.html

गोपालगंज जिले के रहने वाले आर्ट्स के टॉपर संगम राज ने कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मैंने बिहार टॉप किया है. कोरोना तीन साल से हमारा पीछा कर रही है. लेकिन सही कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. इस कोरोना काल में पढ़ाई में हमने बिलकुल भी बाधा आने नहीं दिया. समय समय पर शिक्षकों का भी साथ मिलता रहा. कोरोना काल में कभी एहसास ही नहीं हुआ कि महामारी के कारण पढाई प्रभावित हो रही है.


 टॉपर संगम राज ने कहा कि वह कोचिंग में थे. जब उनका रिजल्ट आया. उनके पिता ने सबसे पहले उन्हें कॉल कर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में टॉप किया है. मेरे पिता की ख़ुशी देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. मेरे पिता जी ई रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने काफी मेहनत से हमें पढ़ाया और इस काबिल बनाया कि मैं उनका कर्ज उतार सकूँ.

Bihar Board Latest News: लड़की ने कॉपी पर लिखा मोबाइल नंबर, फ़ोन पर बताई शादी के लिए पसंद https://www.biharsamacharnews.in/2022/03/bihar-board-latest-news.html

संगम ने कहा कि अगर हिम्मत और जूनून हो तो दुनिया कि सारी बढ़ाएं दूर हो जाती हैं. बचपन से हमने काफी गरीबी में अपना जीवन बिताया है. काफी मुश्किलों का सामना कर हम यहां तक पहुंचे हैं. लेकिन हिम्मत के कारण ही हम अपने जीवन में सफल हो पाएं हैं. जीवन में कष्ट पहुंचाने के लिए बहुत बाधाएं आती हैं लेकिन शिद्दत से लगे रहने पर कामयाबी जरूर मिलती है.

बिहार बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट 2022 arts science commerce https://youtu.be/P_gFh_boc0c

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और 6 लाख 41 हजार 829 छात्राएं शामिल थीं. आर्ट्स में 79.3 % बच्चे पास हुए हैं. जिसमें 81.28 % लड़कियां और 76.66 लड़के पास हुए हैं. कॉमर्स में 93.99 % लड़कियां और 88.12 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

इसबार साइंस में 83.7 % लड़कियां और 77.89 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर विज्ञान संकाय में लगभग 79% प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. सभी संकायों को मिलाकर इसबार 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. मधेपुरा की ऋतिका इंटर आर्ट्स की थर्ड टॉपर हैं. वहीं कटिहार की श्रेया इंटर ऑर्टस में सेकंड टॉपर रहीं. आर्ट्स विषय में गोपालगंज का संगम राज टॉपर रहे हैं.

साइंस में संयुक्त रूप से नवादा के सौरभ कुमार और औरंगाबाद के अर्जुन कुमार टॉपर हैं. चंपारण के राज रंजन ने दूसरा स्थान पाया है. साइंस स्ट्रीम में सेजल कुमारी को तीसरा स्थान मिला है. कॉमर्स स्ट्रीम से तीसरा स्थान गया की मुस्कान सिंह को मिला है. जबकि नवादा के विनीत और पटना के पियूष संयुक्त रूप से दुसरे स्थान पर हैं. पटना के अंकित कुमार गुप्ता ने कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप किया है.

Suman kumar jha

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने