बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक विकलांग युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक युवक की पहचान वरुण कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वरूण कुमार कोऑपरेटिव कॉलेज के सामने बैठा हुआ था तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी आया उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में वरुण कुमार के सिर में गोली लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही गोली चलने के बाद काफी देर तक एनएच 31 पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौरे तो अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि वरूण कुमार कोऑपरेटिव कॉलेज में छोटा-मोटा छात्र का काम करता था। फिलहाल नगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।