बेगूसराय, 25 मई (हि.स.)। बेगूसराय में बुधवार को एसपी अपने कार्यालय कक्ष में जिस अपराधी को पकड़ने के लिए इनाम घोषित कर रहे थे, उस अपराधी ने सभी पुलिस छापेमारी को धत्ता बताते हुए बेगूसराय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। मामला पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कांड से संबंधित है। इस मामले में फरार चल रहे नामजद चार अपराधी में से एक बबलू राठौर उर्फ बबलू ने बुधवार को बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम मीना की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने बबलू को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बबलू ने आत्मसमर्पण किया है, जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर मामले का अनुसंधान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार सुभाष कुमार अपने गांव सांखू में दोस्त की शादी में व्यस्त था। 20 मई की देर शाम गांव में ही बदमाशों ने पकड़ कर गोली मारकर हत्या कर दी। एकलौते पुत्र की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। विभिन्न राजनीतिक दल के अलावा तमाम पत्रकार घटना की आलोचना करते हुए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय में पहली बार हुए पत्रकार हत्याकांड को लेकर आंदोलन चल रहा है।
बुधवार को बेगूसराय में जिला पत्रकार संघ की बैठक में आगे के कार्यक्रमों की रणनीति तय की। विनोद कर्ण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्यामाचरण मिश्र, अग्नि शेखर, संघ के संरक्षक अमरेंद्र कुमार अमर, स्मित पराग, कुमार भवेश, विपिन कुमार मिश्र, महफूज रशीद, अरुण चंद्र झा, सौरभ कुमार, धनंजय झा, विकास वागीश सहित अन्य उपस्थित थे। इसके बाद बैठक के दौरान विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम और कार्ययोजना की चर्चा के बाद सबने एक जुटकर होकर पुलिस की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 28 मई को जीडी कालेज गेट से 11 बजे से शांति मार्च निकालने तथा शहीद पत्रकार सुभाष के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान देने का निर्णय लिया गया है।
जिला पत्रकार संघ के दूसरे गुट द्वारा जिलाध्यक्ष शालिग्राम सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में शांति मार्च निकाला गया। जिसमें श्रीकृष्ण मिश्रा, गोपाल कुमार, पवन बंधु सिन्हा, मो. आरीफ, मो. नूर आलम, विजयकांत झा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए तथा समाहरणालय में ज्ञापन सौंपकर ठोस पहल करने की मांग की गई है।
रिपोर्ट- सुमन कुमार झा