खगडिया : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया और अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है। गुरुवार से ही दूसरे चरण के लिए नेताओं की धुआंधार रैलियां जारी हैं। वहीं खगड़िया में भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्लुरल्स पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की चुनावी कार्यक्रम होनी है। सीएम नीतीश की चुनावी सभा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी जमालपुर भगवान उच्च विद्यालय मैदान में 10: 50 को जदयू प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार की जनसभा खगडिया विधानसभा क्षेत्र के कोशी कॉलेज मैदान में 11:50 में जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे। वहीं लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र केएमडी उच्च विद्यालय मैदान में 11 बजे आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य के पक्ष में वोट मांगेंगे। वहीं AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा उम्मीदवार अंगद कुशवाहा के समर्थन में हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय के मैदान मड़ैया के वैसा में 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्लुरल्स पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार पुष्पम प्रिया चौधरी भी खगड़िया आ रही जहां वो अपने उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगी।मालूम हो कि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में इन सीटों पर प्रचार के लिए आखिरी तीन दिन ही बचे हैं, ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कसर नहीं छोड़ना चाहता है।