
खगड़िया सदर : BMP पुलिस व गंगौर थाना पुलिस एवं चौकीदार बल के साथ बृहस्पतिवार की शाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छररा पार्टी गांव के दियारे में पहुंचकर दारू की भट्ठियों पर तोड़फोड़ की। उपयोग में लाये जाने वाले ड्रम, कंटर, तसला, तसली को फोड़ा। दारू एवं लहन को नष्ट किया गया।
शराब धंधेबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कच्ची शराब के दो दर्जनो से अधिक कच्ची शराब से भरी कंटर को ध्वस्त कर दिया है।

पुलिस की इस कार्रवाई में शराब बनाने वाले नहीं मिले लेकिन बड़े पैमाने पर शराब की फैक्ट्रियां दियारा क्षेत्र में मिली। जिसको पुलिस द्वारा नष्ट किया गया।
इस संदर्भ में SI गुलाम सरमन खान का कहना है कि जब तक शराब का धंधा पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता है तब तक हमारी कार्रवाई चलती रहेगी।
रिपोर्ट- सुमन झा