न्यूज डेस्क: एक और जहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर जारी नियमों का खूब उल्लंघन हो रहा है। इस बीच गुरुवार को बिहार में कोरोना नियम उल्लंघन करने पर बड़ी कारवाई हुई है। सासाराम जिले में जिला प्रशासन व स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई कारवाई में पांच बसों को जब्त करने के साथ पांच मॉलों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है साथ ही बिन मास्क के कई दुकानदारों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। इस कारवाई में बिन मास्क के घूम रहे दो दर्जन से अधिक लोगों को जुर्माना भरना पड़ा है।
सासाराम जिले में कोरोना नियमों को सख्ती से लागू कर दिया गया है। जगह जगह पर मास्क जुर्माना वसूला जा रहा है।