बिहार के खगड़िया जिला स्थित नगरपालिका रोड में पुरानी सब्जी/फल मंडी में कालीपूजा विषर्जन के दौरान जेनरेटर के तार से आग लग गया जिसमें सैकड़ो दुकानों की लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत यह रहा कि किसी भी व्यक्ति को क्षति नहीं हुआ सिवाय उनकी सम्पति के अर्थात किसी व्यक्ति के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई हैं।
हालाँकि वहाँ मौजूद लोंगो के अनुसार नगरपालिका के कुव्यवस्था के कारण इतनी भयानक दुर्घटना घटी। जिसके कारण नगरपालिका कर्मचारियों के खिलाफ लोंगो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
नुकसान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के सबसे बड़ा महापर्व छठपर्व का सीजन चल रहा हैं । मुख्य रूप से आज ही लोग छठ पूजा के लिए समान का खरीदारी करते हैं कारण की कल नहाय खाय हैं। जिसके कारण बाजार में ग्राहकों का भरमार था और व्यपारी भी अपने दुकानों में काफी माल लगाया था और लेकिन आज के दिन ही अचानक आग लग जाने से व्यपारियों का काफी नुकसान हो गया।
दुकानदारों के अनुसार 2020 किसी अभिशाप से कम नहीं हैं पहले ही लॉकडौन के कारण हमारी कमर टूटी थी त्योहार का सीजन देख बाजार में थोड़ी रौनक लौटीं थी जिसके कारण लोन-उधार लेकर पूँजी लगाए थे किन्तु वो भी जलकर राख हो गया जिसमें हमलोगों का उम्मीद भी खाक हो गई।
अगर सरकार हमलोंगो को मुआवजा नहीं देगी तो की आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा कारण की महाजन तो कर्जा माफ करेगा नहीं और पूँजी तो जल गई फिर हमलोंगो को कर्ज चुकाने के लिए घर बार बेचना पड़ सकता है।
हम जिलाधिकारी महोदय से आग्रह करते हैं कि हम तमाम दुकानदारों को मुआवजा दिलवाने का काम करें।
हमारी संवेदना उन तमाम छोटे-बड़े दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं के साथ हैं। हमारी सरकार और जिलाधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष से माँग करता हूँ कि आगजन्नी में नुकसान हुए तमाम दुकानदारों को मुआवजा दिया जाए। तथा उसको भी मुआवजा दिया जाय जिन छोटे छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को के दुकानों का बीमा नहीं हुआ है।
पुनः एक बार गहरी सम्वेदनाओं के साथ मुआवजा का मांग करते हैं।