गोरखपुर -: दैनिक रेलयात्रियों या स्थानीय स्टेशनों तक की यात्रा करने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। लॉकडाउन के समय बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनों को अब चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड के जनरल टिकट काउंटर खोलने के सर्कुलर के बाद एनई रेलवे ने लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मण्डल से उन पैसेंजर ट्रेनों की सूची मांगी है, जिनकी डिमांड है और वे चलाना चाहते हैं। एनईआर के निर्देश के बाद लखनऊ और वाराणसी मण्डल ने 15 ट्रेनों की सूची मुख्यालय को भेज दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन ट्रेनों के संचलन पर मुहर लग जाएगी।
पैसेंजर ट्रेनें चलने से सबसे बड़ा फायदा दैनिक यात्रियों को होगा।
जनरल टिकट के लिए बोर्ड से मिला पत्र, तैयारी तेज
हाल ही में ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग-1 विपुल सिंघल ने सभी जोनल रेलवे को पत्र भेजकर यूटीएस (अन रिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम), एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) के जरिए टिकट बनाने को कहा है। बोर्ड से पत्र आने के बाद एनई रेलवे ने काफी जोरों पर तैयारी शुरू दी है।
मार्च में बंद हुआ था ट्रेनों का संचलन
मार्च में कोरोना को देखते हुए एक्सप्रेस, पैसेंजर सभी ट्रेनों का संचलन बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद जून से एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन तो शुरू हो गया लेकिन जनरल बोगियां और पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलीं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।
फिलहाल इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी
लखनऊ मण्डल
गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर
गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर
गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर
सीतापुर-गोण्डा पैसेंजर
ऐशबाग-मैलानी पैसेंजर
बाराबंकी-गोण्डा
गोरखपुर-गोण्डा-सीतापुर पैसेंजर
वाराणसी मण्डल
गोरखपुर-बनारस (मंडुआडीह) पैसेंजर
बनारस-भटनी पैसेंजर
