थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
परबत्ता : परबत्ता थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लेनिननगर तेमथा निवासी मकु मंडल के पुत्र वकील मंडल के रूप में की गयी है।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की सब्जी बेचने को लेकर हूए मामूली विवाद में सोमवार को अपराधियों ने वकील मंडल को गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिये परबत्ता सीएचसी लाया गया। जहां मौके पर तैनात डॉ पी झा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंच कर परबत्ता थाना प्रभारी प्रियरंजन एवं मड़ैया ओपी प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलीस बल पहुच कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया। इधर दिनदहारे हत्याकांड के बाद पूरे बाजार में मातम पसर गया। खरीदारी करने बाजार पहुंचे लोग डरे सहमें अपने घर की ओर लौट गये।
परबत्ता पुलिस ने वकील मंडल के हत्यारे राकेश कुमार उर्फ सिलेबिया को थ्रीनट के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष प्रियरंजन ने की पुष्टि कहा कि घटना में शामिल थ्री नट के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खगड़िया में अपराधी मचा रहे तांडव : सौरव
खगड़िया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या और अपराध की बढ़ती घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और समुचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नीतीश-भाजपा राज में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। अपराधियों का तांडव जारी है, आमलोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। खगड़िया जिले में भी आये दिन खुलेआम आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। राज्य सरकार और उसका प्रशासन अपराध की इन घटनाओं को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है।
आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और सांसद भी इन घटनाओं पर मौन हैं। इनके लिए ये घटनाएं कोई मुद्दा नहीं हैं। बढ़ते अपराध के खिलाफ अमन-चैन पसन्द नागरिकों को संगठित होकर आवाज बुलंद करना होगा और शासन-प्रशासन पर अपराधमुक्त खगड़िया और बिहार बनाने को लेकर नागरिक दबाव बनाना होगा।