अभी अभी ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों से मशहूर हुए एक्टर राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया है. 58 साल के राजीव का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. तबीयत खराब होने पर रणधीर को इनलंक्स अस्पताल ले जाया गया था जहां करीना के पिता रणधीर भी पहुंचे. लाख कोशिशों के बाद भी डॉक्टर राजीव को नहीं बचा पाए. रणधीर ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. राजीव अब नहीं रहे. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए. रणधीर ने ये भी कहा कि वह अब भाई की बॉडी का इंतजार कर रहे हैं. भाभी नीतू कपूर ने राजीव की फोटो शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस. बता दें कि राजीव तीनों भाइयों में सबसे छोटे हैं.
पिछले साल ही ऋषि कपूर का निधन हुआ था जिससे परिवार अभी तक उबर भी नहीं पाया था और अब राजीव के निधन से परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है.