*बिजली के ट्रांसफॉर्मर का टूटा हुआ तार*
खगड़िया (चौथम) :- चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानसी विद्दुत सब स्टेशन के नीरपुर फीडर के सिंघिया बहियार में बिजली की तार टूट जाने से किसानों को मक्का पटवन करने में बहुत परेशानी हो रही हैं। बता दें कि बिजली की व्यवस्था हो जाने के कारण ग्रामीणों ने डीजल चलित मशीन को बेचकर, बिजली चलित पानी देने वाली मोटर खरीद कर पटवन करते हैं। लेकिन बृहस्पतिवार के शाम को 11000 वोल्टेज का बिजली की तार ठीक किया गया लेकिन अगले ही दिन सुबह में शॉर्ट सर्किट के वजह से तार टूट कर गिर गया।
*गिरा हुआ बिजली का तार*
किसान उमेश शर्मा ने बताया की बिजली विभाग के पदाधिकारियों को भी सूचना दिया जा चूका हैं लेकिन आजतक ठीक नहीं हो पाया। यदि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था रहेगी तो इस क्षेत्र की लगभग सभी किसानों की स्थिति फसल बरबाद होने के कारण खराब हो जाएगी