BSEB: इन्तजार हुआ खत्म ,अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आएगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट

 बिहार बोर्ड : मैट्रिक और इंटर परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के प्रथम सप्‍ताह में आने की संभावना है। मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन का कार्य 24 मार्च तक करना है। 13 मार्च से मैट्रिक की कॉपियों की जांच की जा रही है।

भागलपुर में दूसरे जिलों की कॉपियों की जांच सात केंद्रों पर हो रही है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में भागलपुर से करीब 45 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट कॉपी का मूल्यांकन 15 मार्च तक ही पूरा होना था।


लेकिन शिक्षकों की कमी की वजह से चार दिन और बढ़ा दिया गया है। इंटर की कॉपियों की जांच 19 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में ही मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आ जाएगा।


मूल्‍यांकन कार्य जारी:

मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू तो हो गया है, लेकिन सभी शिक्षकों ने अब तक योगदान नहीं दिया है। मंगलवार तक मूल्‍यांकन करने वाले शिक्षकों की बढ़ सकती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार बताया कहा कि परीक्षकों को शीघ्र योगदान देने को कहा गया है।
भागलपुर में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। सभी को निर्देश दिया गया है कि होली से पहले सभी कॉपियों मूल्यांकन कर देना है। दूसरी तरफ, इंटरमीडिएट की कॉपियों का भी मूल्यांकन जारी है। हालांकि मूल्‍यांकन करने के लिए निर्धारित समय समाप्‍त हो गया। अभी इस कार्य पूरा होने में पांच दिन का और समय और लग सकता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्‍ताह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्‍ट निकाला जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने सभी जिले को निर्देश जारी कर दिया है। कॉपियों की जांच शीघ्र करने को कहा है।

उन्‍होंने उम्‍मीद जाहिर की है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के प्रथम सप्‍ताह में ही परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि भागलपुर जिले में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई। निर्धारित समय तक रिजल्‍ट बनाकर बोर्ड को भेज दी जाएगी।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने