#खगड़िया नगर परिषद के वार्ड न.24 में टीका लेने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह।
खगड़िया: नगर परिषद के वार्ड नंबर 24 स्थित बापू नगर बलुआही कृष्णापुरी मुहल्ला के डॉ आर एन पब्लिक स्कूल में टीका लेने के लिए लोगों को खासे उत्साहित देखा गया।नगर पार्षद रणवीर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि टीका लेने के लिए लोगों को जागरुक किया गया था। एक दिन पहले लोगों को घर घर जाकर टीका लेने के लिए जागरुक किए जाने का फलसफा है कि अच्छी खासी तायदाद में लोग कोरोना से बचाव के लिए लोग आगे आ रहे हैं। वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के मुताबिक लोगों को जागरुक कर यह बताया गया कि, टीका ही एक कोरोना वायरस से बचने का उपाय है। इसलिए सभी लोगों को टीका लगवाना है और कोरोना को हराना है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में आगामी 15 जलाई तक सभी लोगों को टीका लगवा देना है। श्री कुमार के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 09, 14, 15, 17, 22, 24 व 26, में टीका लगवाया जा रहा है ।उन्होंने जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा की गई अपील को रेखांकित करते हुए कहा कि डीएम द्वारा समाहरणालय स्थित सभा भवन में नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति सीता कुमारी सहित सभी नगर पार्षदों के साथ बैठक रखी की थी। उस बैठक में सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की गई थी। डीएम ने कहा था कि सबसे पहले नगर परिषद खगड़िया में सम्पूर्ण रुप से टीकाकरण करवा देना है। शहर सुरक्षित करना है, क्योंकि कोविड की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग ही प्रभावित हुए थे। इसलिए सबसे पहले शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करना है। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण करवाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया था कि शहर के अंदर की सभी दुकानों के मालिक सहित सभी स्टाफ को टीका दिलवाकर उनके दुकान पर सम्पूर्ण टीकाकृत दुकान का स्टीकर लगवाया जायेगा और भविष्य में वैसे दुकान को ही खोलने का आदेश होगा, जिनकी दुकान पर सम्पूर्ण टीकाकृत का स्टीकर होगा । वार्ड नं 24 के टीका केंद्र सहित शहर के सभी टीका केंद्र पर डीपीएम पवन कुमार, केयर इंडिया के अभिनदंन कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता आदि के द्वारा सभी केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया जा रहा था समाचार प्रेषण तक वार्ड नंबर 24 में सबसे अधिक लोगों द्वारा टीका लिए जाने की खबर मिल रही थी। मिल रही जानकारी के अनुसार 230 से अधिक लोगों द्वारा टीका लिया गया।