बेगूसराय :बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा बभनगामा पुस्तकालय की पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान पहसारा निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक गुड्डू कुमार पहासारा के पास मौजूद था तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दिया। गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोगों घटना स्थल पर पहुंचे तो अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी नावकोठी थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर फिलहाल तफ्तीश में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वहीं इस गोली कांड के बाद इलाके में दहशत का भी माहौल बना हुआ है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी गुड्डू कुमार को गोली मारकर क्यों हत्या किया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा सारी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुड्डू कुमार छोटा-मोटा व्यवसाय रोजगार करता था।
खगड़िया लाइव न्यूज़
सुमन कुमार झा